₹300
प्रस्तुत पुस्तक स्त्री के पत्नी रूप का एक दर्शन-स्वरूप है। इस पुस्तक को विशेषकर उन स्त्रियों के जीवन को केंद्रित कर लिखा गया है, जिनका विवाह घर से कहीं दूर काम करनेवाले पुरुषों के साथ हुआ है; और उन पर जिम्मेदारी है अपने पति तथा परिवार के जीवन को खुश रखने की, समाज में अपने परिवार के सम्मान को बनाए रखने की तथा परिवार में स्त्री के महत्त्व का दर्शन सभी के सामने एक व्यक्तित्व के रूप में प्रस्तुत करने की ।
इस कहानी में सिया नाम का किरदार एक सैनिक की पत्नी का है, जिसके माध्यम से न केवल सैनिकों की पत्नियों का संघर्ष दिखाया गया है, बल्कि उनके जीवन से सफलताओं तक पहुँचे परिवारों व परिवार की एकता को बनाए रखने के प्रतीक को भी दिखाया गया है, ताकि समाज में प्रतिदिन बढ़ते फैमिली कोर्ट के उदाहरणों से समाज को मुक्ति मिल सके। एक नई दिशा दी जा सके। परिवार में स्त्री के महत्त्व को समाज समझे और नारी को सम्मान से देखने की दृष्टि का प्रसार किया जा सके, तो इस पुस्तक के लेखन की सफलता होगी।