₹500
एवरेस्ट की राह में जान गँवाने वाले 8 से 9 फीसदी पर्वतारोही होते हैं। इन 14 पर्वतों में से ऐसा एक भी पर्वत नहीं है, जो सुरक्षित चढ़ने का मौका प्रदान करता हो । इनकी चोटियों पर पहुँचना है तो खतरनाक रास्तों से होकर ही जाना पड़ेगा। जाहिर है, किसी भी पर्वतारोही के लिए सभी 14 आठ हजारी पर्वतों पर चढ़ना सबसे ज्यादा महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य है, जिसे वह पाना ही चाहेगा।
जब मैं चट्टानी यलो बैंड के फिसलन भरे रास्ते को पार कर रहा था, तभी मेरा दायाँ क्रैंपॉन नीचे गिर गया और मुझे ऐसा महसूस होने लगा, मानो मेरा दायाँ पैर ही कटकर अलग हो गया हो। तीखी चाकू जैसी तेज धारवाली उस ढलान पर मैं तेजी से नीचे गिरने लगा । मेरा सिर घूमने लगा और दिल बैठने लगा। अचानक मुझे ब्रह्मांड में घूमने का-सा एहसास होने लगा; हालाँकि यह कुछ ही सेकंड तक रहा, फिर मैं होश में आ गया और व्यग्रता से एक रस्सी को कसकर पकड़ लिया और नीचे गिरने की रफ्तार को कम कर पाया ।