₹300
आईएएस/आईपीएस सेवाएँ देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाएँ समझी जाती हैं, अत: जितना इन सेवाओं को सम्मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त है, उतनी ही इन सेवाओं संबंधी परीक्षा के विषय में भ्रांतियाँ भी व्याप्त हैं। देश का हर शिक्षित व होनहार नौजवान इन सेवाओं से जुड़े पद और प्रतिष्ठा को पाना चाहता है, लेकिन साथ ही उसके मन में इस परीक्षा के संबंध में अनेकानेक प्रश्न होते हैं, जैसे—तैयारी कब करें, कहाँ से करें, कौनसी पुस्तकों का अध्ययन उचित होगा आदि। प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, जिनमें से कुछ ही इस परीक्षा की वैतरणी को पार कर अपने लक्ष्य तक पहुँच पाते हैं।
यह पुस्तक अभ्यर्थियों को लक्ष्य तक पहुँचने के लिए उचित मार्गदर्शन देती है, साथ ही अभ्यर्थियों की शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें मानसिक संबल भी प्रदान करती है। पुस्तक में दिए गए सफल अभ्यर्थियों के किस्से भी प्रेरणा देते हैं। यह पुस्तक यूपीएससी पाठ्यक्रम को कवर नहीं करती, बल्कि परीक्षा के संदर्भ में अभ्यर्थियों के मन की भ्रांतियों को दूर कर उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होने की प्रेरणा देती है।
पुस्तक के मुख्य आकर्षण
—IAS/IPS परीक्षा का सबसे कठिन चरण क्या होता है—PT, Mains या इंटरव्यू?
—घर पर रहकर कैसे करें UPSC (IAS/IPS) प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी?
—IAS/IPS में स्मार्ट वर्क बनाम हार्ड वर्क
—घर पर UPSC (IAS/IPS) की तैयारी
—UPSC परीक्षा में पहले प्रयास में सफल होने की रणनीति
—UPSC एग्जाम से जुड़े 8 मिथक जानें
—IAS/IPS परीक्षा का पहला प्रयास कब करना चाहिए?
—इंटरव्यू के दौरान याद रखने योग्य महत्त्वपूर्ण बातें
2008 बैच के गुजरात कैडर के आई. ए. एस. अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह का जन्म बिहार के वैशाली जिले के एक गाँव देसरी में हुआ। डॉ. रणजीत कुमार ने स्नातक की डिग्री पटना कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय) से प्राप्त की तथा आई.ए.एस. अधिकारी बनने के पश्चात एल.एल.बी., पटना लॉ कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय) तथा पी-एच.डी. (पटना विश्वविद्यालय) की डिग्री प्राप्त की ।
बिहार राज्य में विभिन्न उच्च पदों पर कार्य कर चुके डॉ. रणजीत कुमार सिंह शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे, इससे पूर्व वे जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी रह चुके हैं।
उन्होंने पटना में ‘मिशन 50' नामक संस्था के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए 1850 से अधिक उम्मीदवारों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है। समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें 'बेस्ट लीडरशिप अवार्ड', 'महात्मा गाँधी स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार' सहित अन्य कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।