₹450
"लेकिन इंदिरा गांधी ही क्यों?
आजाद भारत में इंदिरा गांधी वंशवाद का सबसे बड़ा और पहला उदाहरण हैं। वंशवाद का एक ऐसा उत्पाद, जिसको लौह महिला भी कहा जाता है और दूसरी तरफ आपातकाल थोपने के लिए हर साल उनकी तानाशाही को श्रद्धांजलि भी दी जाती है।
एक तरफ पाकिस्तान के दो टुकड़े करके इंदिरा गांधी ने भारतीय इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा लिया, तो दूसरी तरफ गांधारी की तरह बेटे को अंधा प्रेम कर ‘संजय की मम्मी, बड़ी निकम्मी’ जैसा नारा भी झेला।
एक तरफ सिक्किम विलय में अहम भूमिका निभाई तो दूसरी तरफ ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ का दाग उनकी मौत भी नहीं मिटा पाई।
एक तरफ परमाणु परीक्षण कर भारत की ताकत और हिम्मत को पर लगा दिए तो दूसरी तरफ पहली ऐसी प्रधानमंत्री बनीं, जिनको हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री पद से ही हटने का आदेश जारी कर दिया।
यह पुस्तक किसी भी जागरूक पाठक, शोधार्थी, पत्रकार, नेता, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काफी तथ्यात्मक हो सकती है। कुछ मुद्दे जो इस पुस्तक में लिखे गए हैं, वे और ज्यादा जगह माँगते थे, लेकिन ज्यादा विषयों को लेने की रणनीति के चलते उन्हें सीमित जगह ही दी गई। शोधार्थी इसको आधार बनाकर और गहन अध्ययन कर सकते हैं।"
विष्णु शर्मा 20 साल से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत हैं, आईटीवी मीडिया ग्रुप (इंडिया न्यूज- न्यूज एक्स), न्यूज 24 और अमर उजाला जैसे मीडिया संस्थानों में प्रमुख पदों पर दिल्ली और मुम्बई में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दैनिक जागरण के नियमित कॉलमिस्ट हैं, हर शनिवार को दिल्ली के इतिहास पर उनका कॉलम ‘दौर ए दिल्ली’ प्रकाशित होता है। एबीपी न्यूज चैनल उन्हें 2016 के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर सम्मान से पुरस्कृत कर चुका है। इतिहास, आरएसएस, बॉलीवुड और व्यंग्य से संबंधित उनके तमाम लेख और वीडियोज साइबर दुनियां के अलग अलग मीडिया संस्थानों के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। विष्णु शर्मा फेसबुक पर इतिहास का एक पेज (https://www.facebook.com/CorrectHistory/) भी संचालित करते हैं, जिसके अभी 85 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विष्णु शर्मा इतिहास से एम.फिल. हैं और नेट भी क्वालीफाई कर चुके हैं। बीएजी फिल्म्स के बॉलीवुड न्यूज चैनल ई24 की लॉञ्चिंग में उनकी अहम भूमिका रही। वे चिल्ड्रन एनीमेशन फिल्म ‘द फोर्थ ईडियट’ के गाने और डायलॉग्स भी लिख चुके हैं, जिसके सूत्रधार थे ‘थ्री ईडियट’ के चतुर यानी ओमी वैद्या।
इतिहास से जुड़े विषयों पर उनकी दो पुस्तकें ‘इतिहास के 50 वायरल सच’ और ‘गुमनाम नायकों की गौरवशाली गाथाएँ’ प्रकाशित हो चुकी हैं, बच्चों के लिए ‘सुनो बच्चो, सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी’ पुस्तक भी लिख चुके हैं। ट्विटर एकाउंट- https://twitter.com/vishuITV