जब से मानव-सभ्यता ने विकास के युग में प्रवेश किया है तब से मानवीय संसाधनों के व्यावसायिक उपयोग हेतु व्यक्ति की योग्यता मापने-परखने की नाना विधियाँ प्रयोग में लाई जाती हैं। इसी शृंखला में साक्षात्कार चयन का मुख्य आधार है। देश-विदेश में विभिन्न संस्थान साक्षात्कार के माध्यम से कामगारों का चुनाव करते हैं। प्रस्तुत पुस्तक में विद्वान् लेखक प्रो. पी.के. आर्य ने अपने दीर्घ अनुभव एवं अध्ययन के आधार पर साक्षात्कार की समूची प्रक्रिया पर प्रकाश डाला है और व्यक्तित्व परिष्कार संबंधी बहुमूल्य परामर्श दिए हैं। इस पुस्तक में लेखक ने सफलता के प्रमुख सूत्र—हमारी आदतें, वाक्-चातुर्य, विषय ज्ञान, समूह-चर्चा, साक्षात्कार : महत्त्व एवं परिभाषा, कैसे बोलें? संवाद क्षमता कैसे निखारें? स्क्रीनिंग टेस्ट इत्यादि शीर्षकों के माध्यम से अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखा है। यह पुस्तक नए पदों के लिए प्रवेश-द्वार को खटखटाने के तौर-तरीके तो बताती ही है, सामान्य जीवन एवं कार्य-व्यवहार में सभी के प्रिय बने रहने के नुस्खे बताना इसकी अतिरिक्त विशेषता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि पुस्तक का आद्योपांत अध्ययन करनेवाले युवक-युवतियाँ इंटरव्यू में निश्चित सफल होंगे। किसी भी इंटरव्यू में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए पढ़ें— इंटरव्यू में सफल कैसे हों
प्रो. पुष्पेंद्र कुमार आर्य पत्रकार, लेखक एवं कैरियर मार्गदर्शक के रूप में विख्यात हैं। लगभग सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में आपकी दो हजार से अधिक रचनाएँ तथा विविध महत्त्वपूर्ण विषयों पर पच्चीस से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से एम.ए. (राजनीति-शास्त्र), कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में पी.जी. डिप्लोमा तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र से प्रथम श्रेणी में ‘मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन’ की डिग्री के बाद आप ‘महात्मा गांधी का पत्रकार जीवन’ विषय पर शोध कार्य में संलग्न हैं। देश के विविध राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के संपादकीय विभाग में आप शीर्षस्थ पदों पर कार्य कर चुके हैं।
सृजनात्मक लेखन एवं उल्लेखनीय रचनात्मक प्रतिभा के लिए आपको विविध पुरस्कारों व सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है। इनमें ‘इंटरनेशनल वोकेशनल अवार्ड’; विश्व शांति आंदोलन ट्रस्ट, मुंबई द्वारा ‘राष्ट्र गौरव सम्मान’; अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट, इंक, कैरोलीना (अमेरिका) द्वारा ‘मैन ऑफ द ईयर-2003’; हिंदी संगठन, मॉरीशस का ‘हिंदी सम्मान’; ओरिएंटल कल्चरल अकादमी, बैंकॉक (थाईलैंड) द्वारा ‘इंस्टीट्यूट अवार्ड’; सल्तनत ऑफ ओमान के ‘निशान-ए-मस्कट’ एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया आर्ट्स, नोएडा के ‘अकादमी अवार्ड’ के अतिरिक्त भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रदत्त सम्मान प्रमुख हैं।