₹250
भगवान् शिव पूरब से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण संपूर्ण क्षेत्र में इसीलिए पूज्य हैं, क्योंकि वे सहज उपलब्ध हैं; और उनके पूजन के लिए किसी बड़े साधन या धन या ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। शिव प्रेम के भूखे हैं, आडंबर के नहीं। इसी कारण वे अमीर-गरीब सभी के आराध्य हैं। यदि ‘शिव’ का पूजन करना है तो जल सभी जगह उपलब्ध है; उनको अर्पित करने के लिए बेलपत्र, मदार का फूल, कनेर के फूल, धतूरे के फूल, धतूरे के फल भी सुगमता से मिल जाते हैं। यानी महादेव शिव का वंदन करना सर्वसुलभ है।
‘शिव’ का मतलब ही है—सबका कल्याण करनेवाला, पालक, नियंता और कल्याणकारी। इसी उद्देश्य को लेकर यह ‘कल्याणकारी शिव’ पुस्तक लिखी गई है। यह आपके अंदर की भक्ति को जाग्रत् करेगी और आप शिवमय हो उनके होने का अनुभव कर पाएँगे।
__________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
लेखकीय — Pgs. 5
1. कल्याणकारी शिव — Pgs. 13
2. शिव का महामृत्युंजय मंत्र — Pgs. 24
3. शिव के नामों का स्मरण — Pgs. 30
4. शिव के ज्योतिर्लिंगों की कथा — Pgs. 39
5. भगवान् शिव के सहस्रनाम — Pgs. 73
6. शिव को प्रसन्न करने की वंदना — Pgs. 131
7. शिव ताण्डव स्तोत्रम् — Pgs. 134
8. ‘शिव’ के वाहन नंदी का महत्त्व — Pgs. 143
9. शिव पूजन में यह वर्जित — Pgs. 144
10. शिव से प्रार्थना — Pgs. 145
11. शिव भक्त हम — Pgs. 147
12. शिव वर दो — Pgs. 149
13. कृपा करो शिव — Pgs. 151
14. शिव का तीसरा नेत्र — Pgs. 153
15. शिव का जाप — Pgs. 155
16. शिव का ध्यान — Pgs. 157
17. शिव का सहारा — Pgs. 159
18. शिव से विनय — Pgs. 161
19. शिव रूप नर — Pgs. 163
20. भज लो शिव को — Pgs. 165
21. शिव आरती — Pgs. 166
22. विदेशों में स्थित शिव मंदिरों की जानकारी — Pgs. 168
शिक्षा : एम.ए. (हिंदी, अर्थशास्त्र), पी-एच.डी. (हिंदी, अर्थशास्त्र), एल-एल.बी.।
रचना-संसार : ‘कबीर, देखो जग बौराना’, ‘नानक, हउमैं रोग बुरे’, ‘शेख फरीद, इहतन होसी खाक’, ‘गहरे पानी पैठ’, ‘गुरु गोविंद सिंह, जिन प्रेम कियो तिनहीं प्रभु पायो’, ‘रविदास, इह जनम तुम्हारे लेखे’, ‘अनगढ़, सुनो भाई साधो’, ‘शहीद की बेटी’, ‘विधानमंडल गठन और प्रक्रिया’।
सम्मान-पुरस्कार : छत्तीसगढ़ राज्य में ‘गंधमुनिनाम साहिब’ पर कबीर सम्मान; मध्य प्रदेश शासन द्वारा साहित्य के लिए शिखर सम्मान। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव के पद से सेवानिवृत्त।