₹300
इस पुस्तक ‘कामयाबी Unlimited’ में विमान यात्रा के रूपक का इस्तेमाल किया गया है। इससे आप अधिक बड़ी उपलब्धि, आनंद तथा आत्म-तुष्टि के मार्ग की ओर अग्रसर होने के लिए नक्शा तैयार कर सकते हैं।
इन सिद्धांतों को अपनाकर ब्रायन स्वयं बेहद गरीबी से ऊपर उठकर अमीरी तक पहुँचे। निजी उपलब्धियों की बदौलत ब्रायन ने 46 देशों के 40 लाख लोगों को सफलता के गुर सिखाए और दुनिया के गिने-चुने ‘सफल गुरु’ की श्रेणी में आ गए। जिन लोगों ने ब्रायन का फॉर्मूला अपनाया, उनके जीवन में तत्काल बदलाव आया तथा जीवन के हर क्षेत्र में सतत विकास हुआ।
सबसे बड़ी खबर यह है कि सफलता कोई किस्मत, परिवर्तन या रहस्यमय शक्तियों का विषय ही नहीं है। बस, यों समझिए कि हवाई जहाज की उड़ान (फ्लाइट) की तरह है। अगर हवा की गति सामान्य और अनुकूल रहेगी तो विमान तेजी से उड़ेगा, अगर प्रतिकूल और तूफानी हवा रहेगी तो फिर देर होगी। लेकिन कुशल पायलट विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने कौशल से उन नियमों का इस्तेमाल करके गंतव्य तक पहुँच जाता है, जो उड़ान को सफलतापूर्वक सही दिशा में ले जाते हैं। सफलता इससे अलग नहीं है।
‘कामयाबी Unlimited’ में वर्णित नियमों और सिद्धांतों को सीखकर तथा उन्हें अपने जीवन में अपनाकर आप अपनी अंतर्निहित शक्ति एवं क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप जो कुछ भी हासिल करने में सक्षम हैं, उन क्षमताओं के इस्तेमाल का उपयोग करते हुए सफलता की उन सीढि़यों पर चढ़ने के काबिल बन सकते हैं, जिन्हें पाने की ललक आपके मन में है।
__________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
उड़ान योजना—7
सफलता का वास्तविक रहस्य—9
1. अपना लक्ष्य तय करें—17
2. अपने उड़ान विकल्पों की समीक्षा करें—33
3. अपनी उड़ान योजना लिख डालें—43
4. अपनी यात्रा की तैयारी करें—56
5. पूरे उत्साह से उड़ान भरें—66
6. कठिनाइयों के प्रति सचेत रहने की योजना—73
7. लगातार त्रुटि-सुधार करते रहें—86
8. प्रगति और सीखने की गति तेज करें—99
9. अवचेतन मन को सक्रिय बनाएँ—112
10. शॉर्टकट या कोई आसान रास्ता न अपनाएँ—122
11. अपनी शंकाओं पर काबू पाएँ—129
12. सफलता मिलने तक रुकें नहीं—138
——निष्कर्ष : सफलता कोई संयोग नहीं—147
दुनिया के विभिन्न देशों में घूम-घूमकर हर साल ब्रायन 2,50,000 लोगों को व्यक्तिगत सफलता से लेकर प्रबंधन नेतृत्व, बिक्री, सार्थक सोच और सफल उद्यमी बनने के गुट बताते हैं। उन्होंने 30 से ज्यादा किताबें लिखी हैं और 300 ऑडियो तथा वीडियो कार्यक्रम बनाकर लोगों का मार्गदर्शन किया हैं। ब्रायन की कई किताबों का अनुवाद अन्य भाषाओं में हुआ है और 52 देशों में लोग उससे लाभान्वित हो रहे हैं। कैंपबेल, फ्रेजर, एडवांस कोचिंग मेंटरिंग प्रोग्राम और कोचिंग एक्सीलेंस प्रोग्राम के भी वे लेखक हैं।
1,000 से ज्यादा आई.बी.एम, मैकडोनेल डगलस सरीखी कंपनियाँ ब्रायन ट्रेसी से परामर्श लेती हैं। 20,00,000 से ज्यादा लोगों को ब्रायन ने व्यक्तिगत तौर पर प्रशिक्षित किया है। उनके विचार प्रामाणिक, व्यावहारिक और तेजी से काम करने की प्रेरणा देनेवाले हैं। उनके पाठक और सेमिनारों में हिस्सा लेनेवाले तथा कोचिंग करनेवाले व्यवसायी हुनर एवं तकनीक सीखकर उसका लाभ उठाते हैं। उसका फायदा उन्हें तुरंत मिलने लगता है। ब्रायन के निर्देशों का अनुसरण करके आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता और अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं।