₹300
"एक मासूम बेपनाह शरारती लाडला बच्चा जिसके चेहरे को देखकर चेहरा खिल उठता है। हुनर-ए-लतीफा की खूबियों से लैस एक महानï् फनकार। करोड़ों दिलों को करोड़ों खुशियाँ बाँटता है; जिसके हर शो के इंतजार में हर शो में शामिल होने के लिए अनगिनत लोग घडिय़ाँ गिनते हैं। जरा सी मोहब्बत का अहसानमंद।
भारतीय कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा ने कॉमेडी को बिल्कुल नए स्तर पर पहुँचाया है। वे भारत के उन चंद कलाकारों में से हैं जिनकी वाक्पटुता प्रत्युतपन्नमति कॉमेडी टाइमिंग व प्रस्तुति इतनी प्रभावी है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।
एक छोटे से शहर के लडक़े से कॉमेडी का बादशाह बनने तक का उनका सफर कल्पना से परे है। वास्तव में, इसके अलावा हर वह शख्स उनसे अपनी तुलना कर सकता है जिसने भी उस चामत्कारिक व्यक्तित्व के जीवन में अब तक आए बदलावों को देखा हो
कपिल शर्मा का अंदाज, आत्मविश्वास चुटीलापन सीनियर कलाकारों के प्रति सम्मान व साथी कलाकारों के साथ चुहलता सब बाँध देता है और दर्शक टकटकी लगाकर टी.वी. स्क्रीन को देखते रहते हैं।
यह पुस्तक कपिल शर्मा के प्रारंभिक जीवन से लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन बनने और फिर अपना स्वतंत्र शो बनाकर मनोरंजन की दुनिया में अपनी प्रभुता स्थापित करने का रोचक और प्रेरक वर्णन है। इसे उठाकर पढऩा शरू करने केबाद आप बँध जाएँगे और पूरी समाप्त किए बिना इसे नीचे नहीं रखेंगे।"