₹250
वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है, जिसमें सफल होने के लिए स्नातक स्तर के प्रत्येक विद्यार्थी को कार्यालयीय हिंदी और कंप्यूटर का ज्ञान होना परमावश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने उत्तर प्रदेश सरकार हेतु तैयार किए गए पाठ्यक्रम में उक्त दोनों बिंदुओं पर पर्याप्त विचार करने के उपरांत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर हिंदी के विद्यार्थियों एवं स्नातक स्तर पर लघु विषय (Minor Subject) के रूप में हिंदी विषय का चयन करनेवाले समस्त संकायों के विद्यार्थियों हेतु कार्यालयीय हिंदी और कंप्यूटर प्रश्न-पत्र तैयार किया है। तदनुरूप पाठ्य पुस्तक की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए यह पुस्तक प्रस्तुत की है, जिसमें कार्यालयीय हिंदी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र, पारिभाषिक शब्दावली, कार्यालयीय हिंदी पत्राचार, प्रारूपण, टिप्पण, संक्षेपण, पल्लवन एवं प्रतिवेदन, हिंदी भाषा और कंप्यूटर का विकास क्रम, हिंदी भाषा में कंप्यूटर प्रौद्योगिकी, हिंदी भाषा और ई- शिक्षण तथा हिंदी कंप्यूटर टंकण एवं शॉर्ट हैंड, जैसे वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप विषयों को सरल और सुबोध भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है। आशा है, पूर्व पुस्तकों की भाँति इस पुस्तक का भी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के मध्य स्वागत होगा।