₹400
"यह पुस्तक नौकरी के लिए भटकते युवाओं के मार्गदर्शन के लिए है। इसमें इंटरमीडिएट से लेकर पीएचडी, आई.आई.टी. से लेकर आई.ए.एस. तथा उद्यमियों से लेकर घरेलू महिलाओं तक के लिए नौकरी या उद्यम प्राप्त करने की कार्यविधि दी गई है | अंत में आजकल के डिजिटलीकरण के युग की आवश्यकतानुसार लगभग दो सौ वेबसाइटें भी दी गई हैं ताकि अभ्यर्थी उनके द्वारा अधुनातन जानकारी प्राप्त कर सकें। यह पुस्तक अभ्यर्थियों से अधिक उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शकों के लिए आवश्यक है ताकि वे अपने बच्चों का उनकी रुचि एवं योग्यता के अनुसार सही मार्गदर्शन कर सकें एवं नई पीढ़ी को नैराश्य से दूर रख सकें ।
आशा है कि नौकरी तलाशते युवाओं, शिक्षित बेरोजगारों, उनके अभिभावकों, मार्गदर्शकों तथा श्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यह पुस्तक 'क्या आप अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं' अपनाई जाएगी।"