₹200
मधुमेह की कूर छाया से आज करोड़ों लोग भयभीत हैं । विश्व में इस रोग से पीड़ितों की संख्या लगभग सोलह करोड़ है । हमारे देश में ही दो करोड़ से अधिक लोग इससे पीड़ित हैं; और लगभग एक करोड़ लोग तो ऐसे हैं जिन्हें यह ही नहीं पता कि वे भी इस रोग के शिकार हैं । ' मधुमेह और स्वस्थ जीवन' में मधुमेह रोग से संबंधित अनेक प्रश्नों व अंत:प्रश्नों के जानकारीपरक उत्तर हमें जानने को मिलेंगे, यथा-यह रोग क्यों और कैसे होता है, इसकी परीक्षण विधियाँ क्या हैं, इस रोग का शरीर के विभिन्न अंगों एवं रोगों से क्या संबंध होता है, इसका यौन समस्याओं, शराब, यात्रा से क्या संबंध है आदि । इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में क्या करें, बच्चों, युवाओं व वृद्धों में मधुमेह, रोगियों के ध्यान रखने हेतु महत्वपूर्ण बातें, इस रोग में व्यायाम का महत्त्व तथा लाभकारी योगासन और मधुमेह को रोकने के सर्वोत्तम उपाय आदि शीर्षकों के अंतर्गत व्यावहारिक जानकारियाँ मिलती हैं । यह पुस्तक पढ़ने के पश्चात् विश्वास है, आप मधुमेह के बारे में तो बहुत कुछ जान ही लेंगे, इस रोग से बचाव एवं उपायों के बारे में भी अधिकाधिक जानकारी रखनेवाले हो जाएँगे ।
डॉ. अशोक झिंगन ने जनरल मेडीसिन में स्नातकोत्तर परीक्षा पास करने के बाद कई देशी एवं विदेशी संस्थानों में कार्य किया है । मधुमेह के क्षेत्र में आपने 1983 से कार्य करना शुरू किया । दिल्ली एवं दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में मधुमेह के बारे में जाँच एवं शिक्षा शिविरों का आयोजन करके आप जनसाधारण को इस रोग के बारे में जानकारी देने और जागरूक करने का प्रयास करते रहे हैं । आप अब तक लगभग एक सौ दस शिविर लगा चुके हैं ।
आपने सन् 1985 में अपने साथी चिकित्सकों के साथ मिलकर ' दिल्ली मधुमेह अनुसंधान केंद्र ' की भी स्थापना की ।