₹300
मकान # 706 ' आपकी-हमारी, सबको अपनी कहानी है। प्रत्येक उन माता-पिता की कहानी है, जिनकी संतान N.R.I. हैं। N.R.I. का अर्थ Non resident Indian -अर्थात् वो बच्चे जो विदेश में रहते हैं एवं माता-पिता भारत में रहते हैं । परंतु यदि माता-पिता दिल्ली में रहते हों एवं उनकी संतान चेन्नई या कोलकाता में रहती है उन्हें क्या कहेंगे ?
चाहे संतान N.R.I.. हो या माता-पिता N.R.I. हों""'
संतान के माता-पिता के प्रति नैसर्गिक कर्तव्यों को कोई नकार नहीं सकता है। “मकान # 706 ' में मातृ-ऋण एवं पितृ-ऋण से उऋण होने के अनेक साधन सुझाए हैं । माता-पिता और संतति के संबंधों की अत्यंत मर्मस्पर्शी एवं भावुक कर देनेवाली पठनीय सामाजिक कृति है
रेणु राजवंशी गुप्ता
जन्म : 20 अक्टूबर, 1957 को राजस्थान के कोटा में।
जीवन के इस मोड़ पर कुछ अधिक अपने विषय में कहने-लिखने को प्रतीत नहीं होता है। पाने-खोने का लंबा दौर पूरा हो गया है; अब जो आगे है—वह तटस्थ, बिना नए कर्म अर्जित किए पूरा हो जाए, यही भाव रहता है।
पारिवारिक दृष्टि से पति है, पुत्र हैं, पुत्रवधु है एवं पौत्र है। कुल मिलाकर जीवन सफल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण है। सामाजिक दृष्टि से अपने दायरे में मान है, नाम है एवं प्रतिष्ठा है। अनेक समाजसेवी संगठनों के माध्यम से कुछ करने का अवसर मिला है। भारत में ग्रामीण क्षेत्रों को निकट से देखने का अवसर मिला है।
अनेक कविता-संग्रह, कहानी-संग्रह एवं उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। गत सैंतीस वर्षों से अमेरिका घर है, जो उनकी दिनचर्या एवं व्यवहार में रचता-बसता रहता है। भारत उनके हृदय में बसता है, सोच में बसता है।
â¢Â•ü¤ Ñ 6070, Eaglet Dr., West Chester, Oh 45069 (USA)
§-×ðÜ Ñ renurajvanshigupta@gmail.com