₹250
"इंद्रधनुषी आभा बिखेरते मोतियों की माला के मोती न जाने कितनी उन विशेषताओं के परिचायक हैं, जिनमे से एक-एक विशेषता को पा जाना किसी के लिए भी उसके जीवन का उद्देश्य हो सकता है। किसी एक माला में एक से बढ़कर एक अद्वितीय मोतियों का एक सूत्र में पिरोया होना किसी दैवीय अनुकंपा से कम नहीं हो सकता। ये वे मोती हैं, जिन्हें मैंने एक शिक्षिका के रूप में, एक दिग्दर्शिका और एक मित्र के रूप में अनेक बार महसूस किया है। अगर मैं अपने दिल की बात कहूँ तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इस माला के हर एक मोती में एक विशिष्ट सम्मोहन व्याप्त है। दृष्टा स्वयं ही खिंचा चला आता है और इन मोतियों से हो रहे विकरण के प्रभाव से सम्मोहित होता चला जाता है।
डॉ. माला कपूर की 'माला के मोती' सतत अपनी आभा को न केवल अक्षुण्ण रखने में सफल रहे हैं, अपितु उनकी उपयोगिता चावल के दानों की तरह, जैसे कहा जाता है कि चावल जितना पुराना हो, उसमें उतना ही अधिक स्वाद होता है, दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। आशा ही नहीं, अपितु मुझे शत-प्रतिशत विश्वास है कि माला के प्रस्तुत मोती अपने काव्य रूप में आपको भी सम्मोहित कर लेंगे।"