₹350
मलयालम साहित्य की सर्वाधिक सशत, समृद्ध एवं श्रेष्ठ विधा के रूप में स्वीकृति प्राप्त कहानी विधा की प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय कहानियों का यह संकलन पठनीयता तथा रोचकता से भरपूर है। इसमें संकलित कहानियाँ मलयालम कहानी के क्रमिक विकास तथा उस विकास यात्रा के दौरान संवेदना और संरचना के क्षेत्र में आए बदलावों को स्पष्ट रेखांकित करनेवाली हैं। मलयालम की लोकप्रिय कहानियों का यह हिंदी अनुवाद संकलन एक ओर भारतीय भाषाओं में विरचित कहानी साहित्य के तुलनात्मक अध्ययन को बढ़ावा देगा तो दूसरी ओर मलयालम कहानियों के अनुवाद को अन्यान्य भाषाओं के लिए सुगम भी बना देगा। भारतीय साहित्य तथा तुलनात्मक साहित्य के अध्येताओं व शोधार्थियों के लिए यह संकलन सर्वथा उपयोगी सिद्ध होगा।
__________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
संपादकीय——5
1. कठपुतलियाँ—कारूर नीलकंठ पिल्लै—9
2. धीरेंदु मजूमदार की माँ—ललितांबिका अंतर्जनम्—19
3. जन्मदिन—वैकम मुहम्मद बशीर—27
4. बाढ़ में—तकषि शिवशंकर पिल्लै—42
5. कुँवारों की माँद—एस. के. पोट्टेकाट्ट—50
6. मेहनत—मलयाट्टूर रामकृष्णन—59
7. साक्षी—टी. पद्मनाभन—65
8. कर्किटकम् (आषाढ़)—एम.टी. वासुदेवन नायर—71
9. गलियारों के आईने—माधविकुट्टि—87
10. मृतसंजीवनी—सी. राधाकृष्णन—100
11. दिल्ली 1981—एम. मुकुंदन—111
12. प्रस्तुत मंगल कर्म में—एस.वी. वेणुगोपन नायर—117
13. हिग्विटा—एन.एस. माधवन—128
14. अपनी बारी—यु.के. कुमारन—136
15. पाँचवीं का आगमन—चंद्रमति—139
16. वार्ड नंबर इयावन—खदीजा मुमताज—147
17. दूरियाँ—ई. संतोष कुमार —156
18. वध-क्रम—सुभाष चंद्रन—170
जन्म : 18 मार्च, 1950, तिरुवनंतपुरम।
शिक्षा : एम.ए., पी-एच.डी. (हिंदी)।
कार्यक्षेत्र : सन् 1973 से केरल के विविध सरकारी कॉलेजों में तथा केरल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में अध्यापन। प्रोफेसर एवं अध्यक्षा तथा डीन, प्राच्य अध्ययन संकाय। 22 शोधार्थी पीएच.डी. उपाधि प्राप्त।
रचना-संसार : मलयालम के खंडकाव्य, आधुनिक हिंदी खंडकाव्य, संस्कृति के स्वर (हिंदी), मलयाल पत्र प्रवर्तन चरित्रं (मलयालम); ग्रंथों में मोहन राकेश; गोत्रयान; स्वयंवर; कर्मयोगी; कठगुलाब; अंदर कोई; बरसी; एक धरती, एक आसमान, एक सूरज; एन. कृष्णपिल्लै आदि। विविध संदर्भ ग्रंथों तथा पत्र-पत्रिकाओं में 250 से ज्यादा आलेख प्रकाशित। कई ग्रंथों व पत्रिकाओं का संपादन।
पुरस्कार/सम्मान : अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत।
संप्रति : सदस्य, कार्य परिषद्, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा; मंत्री, केरल हिंदी साहित्य अकादमी, विजिटिंग प्रोफेसर, कालिकट विश्वविद्यालय।
संपर्क : मणि मंदिरम्, आनयरा, तिरुवनंतपुरम-695029