₹400
इस पुस्तक में लेखक डॉ. राजीव आर. ठाकुर ने बहुत ही सरलता से रूक्च्न से संबंधित सभी बारीकियों का विवरण दिया है, जो पाठकों के लिए काफी उपयोगी होगा। नामांकन से लेकर पाठ्यक्रम की पढ़ाई-लिखाई, व्यक्तित्व निर्माण एवं प्लेसमेंट की तैयारी, व्यक्तिगत मूल्यों तक की चर्चा की है। इस पुस्तक की एक विशेषता इसमें संकलित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की राय हैं, जो लेखक की अपनी राय और अनुभव से अलग प्रस्तुत की गई हैं। कुल मिलाकर ‘रूक्च्न मेरी मंजिल’ ने अपनी मंजिल पाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
छात्रों एवं अभिभावकों के अलावा यह पुस्तक कोचिंग इस्टीट्यूट, अंडर ग्रेजुएट कॉलेजों, प्लस टू स्कूलों में काफी उपयोगी सिद्ध होगी, खासकर उन छोटे शहरों में, जहाँ अब भी सूचना एवं अनुभव का खासा अभाव है। छात्रों में भी वैसे छात्र जो अभी मैनेजमेंट को कॅरियर बनाना चाहते हैं और वैसे छात्र, जो अभी 12वीं या अंडर ग्रेजुएशन में हैं और उन्हें अपना मार्ग चुनना है, दोनों के लिए ही यह पुस्तक लाभप्रद होगी।
पुस्तक में बताई गई बातें छात्रों को मैनेजमेंट क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने में काफी मदद करेंगी और उन्हें सफल बनाएँगी। छात्रों के अलावा माता-पिता, अभिभावकों, शिक्षकों के लिए भी यह पुस्तक उपयोगी रहेगी।
________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
प्राक्कथन — Pgs. 7
अपनी बात — Pgs. 9
आभारोक्ति — Pgs. 13
1. शिक्षा-कौशल एवं परिवारिक परिवेश — Pgs. 17
2. युवाओं के लिए कॅरियर च्वायस — Pgs. 22
3. MBA, कैसी है यह मंजिल — Pgs. 28
4. MBA में नामांकन एवं तैयारी — Pgs. 33
5. MBA संस्थानों का चुनाव — Pgs. 46
6. MBA के दो चुनौतीपूर्ण वर्ष — Pgs. 52
7. समर इंटर्नशिप — Pgs. 61
8. बहुआयामी व्यक्तित्व — Pgs. 65
9. ट्रेनिंग व प्लेसमेंट — Pgs. 69
10. विशेषज्ञों की राय — Pgs. 77
प्लेसमेंट से संबंधित कुछ उपयोगी वेबसाइट — Pgs. 142
रैंकिंग से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण वेबसाइट — Pgs. 143
Curriculum Vitae — Pgs. 144
देश के कुछ अग्रणी बिजनेस स्कूल — Pgs. 146
वर्तमान में डॉ. राजीव आर. ठाकुर जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नोएडा के निदेशक हैं। इससे पूर्व निदेशक, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर, प्रो. ढ्ढरूञ्ज गाजियाबाद, निदेशक ्न्यत्रढ्ढरू रह चुके हैं। शिक्षण क्षेत्र में आने से पहले डॉ. ठाकुर ने मीडिया जगत् में 10 वर्षों से अधिक कार्य किया तथा भारत के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में वरिष्ठ पदों पर आसीन रहे। इनके शिक्षण तथा रिसर्च का मुख्य विषय सामरिक प्रबंधन (Strategic Management) तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार (International Business) रहा है। अपने शैक्षणिक कार्यकाल में इन्होंने भारत के शीर्षस्थ संस्थानों तथा राष्ट्रीय एवं अमरीका, मिडिल ईस्ट, यूरोप तथा ऑस्ट्रेलिया स्थित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर एवं कार्यकारी पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान की है। इन्होंने अर्थशास्त्र विषय में अपनी पी-एच.डी. एवं स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है तथा आई.आई.टी. दिल्ली से एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की है।
संपर्क : thakurajiv@gmail.com