₹150
भारत महान् राष्ट्र है, जहाँ समृद्ध विरासत एवं ज्ञान का ऐसा भंडार है, जिसमें पूरे विश्व को बदलने की संभावनाएँ निहित हैं। पिछले हजारों वर्षों से इस देश की संस्कृति, वैज्ञानिक प्रतिभाओं तथा सभ्यता पर लगातार आक्रमण होते रहे। औद्योगिक क्रांति के प्रति उदासीनता, कृषि की खराब स्थिति, संसाधनों के कुप्रबंधन तथा बढ़ती आबादी से महान् राष्ट्र की समृद्धि का हृस होता रहा। इस राष्ट्र के महान् नेताओं ने भारत की स्वाधीनता का सपना देखा तथा राष्ट्र की प्रगति के लिए रोडमैप तैयार किया। विशाल प्राकृतिक संसाधन, जैव विविधता और मानव संसाधन होने के बावजूद भारत को अभी भी अपने अतीत का गौरव प्राप्त करना है।
इस दिशा में महान् वैज्ञानिकों ने कार्य योजना के साथ टेक्नोलॉजी 2020 विजन तैयार किया, ताकि वर्ष 2020 तक आर्थिक स्तर पर भारत विश्व की महाशक्ति के रूप में उभर सके। विज्ञान और प्रौद्योगिकी की गहन समझ तथा इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए योजनाएँ तैयार करके ही राष्ट्र सुदृढ बन पाएगा। यदि हम अपनी सोच बदल लें तो निश्चित रूप से भारत को इस ज्ञान के युग में ग्लोबल लीडर बनने का अवसर मिलेगा। स्वप्नदर्शी डॉ. कलाम का एक ही मिशन था ‘मिशन इंडिया’, जिसके अंतर्गत वे एक विकसित भारत के स्वप्न को साकार होते देखना चाहते थे। यह पुस्तक उसी भविष्य के भारत का दिग्दर्शन कराती है।
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
आमुख — 7
आभार — 15
प्रस्तावना — 17
1. मिशन इंडिया — 23
2. मिशन मोड कार्यक्रम और प्रौद्योगिकी — 37
3. भावी प्रौद्योगिकियाँ — 50
4. परिवर्तन के विविध आयाम छूट — 119
5. समाज और प्रौद्योगिकी के उप-उत्पाद तथा लाभ — 137
6. निष्कर्ष — 142