₹300
"भारतीय राजनीति की मूर्धन्य हस्तियों में नरेंद्र मोदी अग्रणी हैं। वडनगर की शांत सडक़ों से लेकर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास तक की मोदी की यात्रा असाधारण रही। अपने लगभग पचास वर्षों के सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अप्रतिम कर्तृत्व, अपूर्व दूरदृष्टि, दृढ़ इच्छाशक्ति और पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से भारत के उत्थान और उत्कर्ष का पथ प्रशस्त किया है। विगत एक दशक में हमने एक नए भारत का पुनरोदय देखा है—जो सशक्त, समर्थ, सबल है और जिसने रक्षा, विज्ञान, चिकित्सा, आर्थिक-सामाजिक-सांस्कृतिक उदय की नई परिभाषा लिखी है।
यह रूपांतरण केवल प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पशक्ति का सुपरिणाम है। वे जो सोचते हैं, ठान लेते हैं और उसकी परिणति करके ही उन्हें जैसे अपने प्रधानसेवक होने का संतोष होता है। वे हम भारतीयों की अपेक्षाओं-आकांक्षाओं की पूॢत के आस्थापुंज हैं; वे गारंटी हैं विकास की, भ्रष्टाचार के अंत की, वंशवाद की राजनीति की समाप्ति की, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की, भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण की।
यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ-संकल्प की, व्यावहारिक अन्वेषण की परिणति है।"