₹250
"मृत्युंजय एक प्रेरणादायक पुस्तक है, जो जीवन की नैतिक दुविधाओं और कठिनाईयो को गहराई से दरशाती है। लेखक ने जीवन के विभिन्न पहलुओं और जटिल परिस्थितियों को इस तरह से प्रस्तुत किया है कि पाठकों को सही और गलत के बीच का निर्णय लेने में मार्गदर्शन प्राप्त हो। पुस्तक में बताया गया है कि सही और गलत की परिभाषाएँ अकसर परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं और समय के साथ बदल भी सकती हैं।
पुस्तक में गोपाल अंकल नामक एक चरित्र सूत्रधार और मार्गदर्शक के रूप में उभरता है, जो लेखक के अपने गुरु से प्रेरित है। गोपाल अंकल एक ज्ञानवान और अनुभवी व्यक्ति के रूप में जीवन की विषय परिस्थितियों में नायक को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उनके जीवन के - अनुभव और सहज बुद्धि पुस्तक के कई हिस्सों में नायक को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं, जिससे पाठकों को भी प्रेरणा मिलेगी। यह पुस्तक उन पाठकों के लिए है, जो जीवन के गहरे प्रश्नों का सामना कर रहे हैं और सही मार्गदर्शन की खोज में हैं। सरल भाषा में दिलचस्प कहानियों के माध्यम से लेखक ने पाठकों के मन को छूने का प्रयास किया, ताकि वे जीवन की कठिनाइयों से जूझकर सफलता के पथ पर अग्रसर हो सकें।
"