₹250
इस पुस्तक में संकलित हैं NLP की वे तकनीकें, जिनसे जीवन को खूबसूरत एवं अधिक आनंदमय बनाया जा सकता है। जैसे-जैसे आप इस पुस्तक को पढ़ते जाएँगे, वैसे-वैसे आप बहुत सारी ऐसी प्रक्रियाओं को जान जाएँगे, जिनके माध्यम से बड़े-बडे़ लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। NLP एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा हर कमजोरी पर विजय पाई जा सकती है। यह तकनीक साधारण को असाधारण में परिवर्तित करने का सामर्थ्य रखती है। NLP आम को खास बना देती है। यह तकनीक व्यक्ति को जीवन के उन सभी सुखों को प्रदान करने की क्षमता रखती है, जो वह जीवन में पाना चाहता है।
इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप यकीनन स्वयं को पहले से बहुत बदला हुआ पाएँगे। यह पुस्तक आपके व्यक्तित्व को एक अद्भुत व्यक्तित्व में बदल देगी। आपमें सकारात्मक बदलाव लाकर सुख-समृद्धि-संपन्न जीवन का द्वार खोलनेवाली एक आवश्यक और पठनीय पुस्तक।
शांतनु दास शर्मा ‘न्यूरोमाइंड’ लेखक, सफल कोच एवं NLP प्रशिक्षक हैं। वे अपने प्रशिक्षण में इस बात पर फोकस रखते हैं कि व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकार दूर हों और उसके अंदर नवप्रवर्तन हो। वे ऐसे नवप्रवर्तन में विश्वास रखते हैं, जिसके द्वारा व्यक्ति की उच्च विचारशीलता एवं व्यक्तित्व का दर्शन उसके अंग-अंग से प्रस्फुटित हो। उनका मानना है कि जब व्यक्ति
NLP के माध्यम से अपनी चेतना और गतिशीलता को अधिक विकसित कर लेता है तो फिर उसकी सोच आम व्यक्तियों से बिल्कुल अलग हो जाती है। वह भीड़ में सहज ही अलग नजर आता है। लेखक के प्रशिक्षण से अनेक व्यक्तियों ने न केवल अपने जीवन को बल्कि अपने व्यवसाय को भी बुलंदियों पर पहुँचा दिया है। आज शांतनु दास शर्मा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी एक बेहद सफल NLP कोच के रूप में सुप्रसिद्ध हैं।