₹200
बा हर-बाहर भरा-भरा है
अंतर्घट है रीता।
अंबर का सूनापन दिल में,
ओ मेरे मन-मीता।
नेह सलौना नहीं जानता
क्या हारा क्या जीता।
प्रीति की कोई रीति न होती
ओ मेरे मन-मीता।
तेरी सूरत मेरी आँखें,
कितने सपन सँजोए बीता
हर अभिलाष तुम्हीं तक संचित
ओ मेरे मन-मीता।
एक बूँद का प्यासा चातक
कब से तरल गरल रस पीता
कब बरसे मन-भावन सावन
ओ मेरे मन-मीता।