₹350
इस पुस्तक का शीर्षक 'ऑप्शन ट्रेडिंग की गीता : उद्देश्य के साथ ट्रेडिंग ऑप्शन' इस विचार के महत्त्व को दरशाता है कि जीवन के समान ही ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए उद्देश्य, अनुशासन और अंतर्निहित सिद्धांतों की एक गहरी समझ आवश्यक है। यह पुस्तक श्रीभगवद्गीता से प्रेरणा लेकर कारोबारियों को एक ढाँचा प्रदान करती है, जिसकी सहायता से वे ऑप्शन ट्रेडिंग में स्पष्टता और उद्देश्य की एक भावना के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
श्रीभगवद्गीता संतुलन और वैराग्य की शिक्षा के लिए जानी जाती है। उसी प्रकार सफल ऑप्शन ट्रेडिंग में एक संतुलित रणनीति शामिल रहती है, जहाँ ट्रेडर भावनाओं पर अंकुश रखकर प्रत्येक ट्रेड के जोखिमों और लाभों का आकलन करते हैं। श्रीभगवद्गीता की अवधारणाएँ कारोबारियों में ऑप्शन ट्रेडिंग की तेज रफ्तार दुनिया में फलने-फूलने के लिए आवश्यक संतुलन और निष्पक्षता विकसित करने में सहायक हो सकती हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग क्षेत्र में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति के लिए एक प्रैक्टिकल हैंडबुक है यह पुस्तक ।