₹90
विद्यार्थियों के लिए कोश बनाना अधिक कठिन कार्य है। पहले तो प्रविष्टियों के रूप में उन्हीं शब्दों को ग्रहण किया जाना चाहिए जो उनकी पाठ्य-पुस्तकों में प्रयुक्त हों और दूसरे, उनके वही या उतने ही अर्थ लिये जाने चाहिए जिनका उनसे प्रयोजन हो। तीसरे, अर्थ-विवेचन में ऐसे सरल शब्दों का प्रयोग हो जिनका ज्ञान सामान्यत: विद्यार्थियों को रहता है। प्रस्तुत कोश का निर्माण करते समय इन बातों का ध्यान रखा गया है।
भाषिक-सामर्थ्य सफल जीवन-निर्वाह का मूल्य उपकरण है। इस उपकरण की प्राप्ति शब्दों के उपयुक्त अर्थों और प्रयोगों की सिद्धि से ही संभव है। विश्वास है, प्रस्तुत कोश विद्यार्थियों के लिए बहूपयोगी होने के साथ ही उनके शब्द-ज्ञान में वृद्धि करते हुए उसे समृद्ध करने में सहायक सिद्ध होगा।