₹279 ₹400 30.25% off
Prabhavi Prashasakeeya Jeevan "प्रभावी प्रशासकीय जीवन" Book In Hindi - Dr. Taradatt
दो भागों में बिभक्त प्रस्तुत पुस्तक ‘प्रभावी प्रशासकीय जीवन’ एक ऐसी जीवन-गाथा है, जो सहसा पर्वत-शिखर से अवतरित होकर अनवरत बहने वाली नदी की अविरल धारा की तरह पहाड़ी-मैदानी, ऊबड़-खाबड़ तथा टेढ़ी-मेढ़ी भूमि से गुजरते हुए अपने अज्ञात गंतव्य की ओर बढ़ती रहती है। अत्यंत साधारण व्यक्त की असाधारण सी प्रतीत होनेवाली कहानी जीवन में सफलता तथा जीवन की सफलता को पृथक्-पृथक् रूप में परिभाषित करते हुए यही प्रदर्शित करती है कि प्रशासनिक सेवा में जनहित के कायोर्ं के संपादन हेतु प्राप्त होनेवाले अनंत अवसर वस्तुतः साधनों के रूप में उपस्थित होते हैं, जिनका यथासमय सदुपयोग जीवन को अर्थवत्ता प्रदान करता है। पुस्तक के प्रथम भाग में जहाँ छात्र-जीवन के संघषोर्ं का प्रेरणास्पद विवेचन है, वहीं सकारात्मकता से भरा उसका उत्तरार्द्ध सार्वजनिक कर्ममय जीवन के आकर्षक अनुभवों के निरूपण द्वारा यही प्रतिपादित करता है कि मनुष्य जीवन असीम संभावनाओं का आगार है तथा सत्यनिष्ठा से किए गए परिश्रम एवं अनुशासित जीवन से सामान्य मनुष्य को असाध्य या असामान्य से प्रतीत होने वाले लक्ष्यों की उपलब्ध सहजता के साथ हो सकती है। विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि साधारण सामाजिक पृष्ठभूमि से आनेवाले विद्यार्थियों तथा प्रतिबद्धता के साथ प्रशासनिक सेवाओं में प्रवेश करनेवाले युवाओं के लिए यह पुस्तक विशेष रूप से प्रेरणादायी तथा उपादेय सिद्ध होगी।