₹400
इस संकलन में ऐसे हिन्दी शब्द दिये जा रहे हैं जिनका प्रशासनिक कामों में बहुत प्रयोग होता है। प्रत्येक शब्द के आगे उसके अंग्रेजी पर्याय कोष्ठक में दिये गये हैं। जहां एक शब्द के कई अर्थ होते हैं वहां सारे अर्थ न देकर केवल वे ही पर्याय दिये गये हैं जिनका इस्तेमाल अधिकतर प्रशासनिक क्षेत्र में होता है। इन शब्दों का आशय ठीक तरह से समझ में आ जाए इस उद्देश्य से शब्दों का प्रयोग भी ऐसे वाक्यों में किया गया है जो आमतौर से सरकारी कार्यालयों में लिखे जाते हैं।
इस संकलन में जहां विभिन्न हिन्दी शब्दों के अंग्रेजी पर्याय मिलेंगे वहीं उन शब्दों का प्रयोग करते हुए सहज और स्वाभाविक शैली में लिखे गये वाक्यों का भी परिचय मिलेगा। जो व्यक्ति सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग की शुरुआत-करना चाहते हैं, उन्हें इन वाक्यों के नमूनों से काफी सहायता मिलेगी।
—इसी पुस्तक से