₹400
प्रत्येक व्यक्ति कभी-न-कभी बीमार अवश्य पड़ता है, अथवा उसके सगे-संबंधी, मित्र आदि अवश्य बीमार पड़ते हैं, अथवा दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में कई बार तत्काल प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता होती है, जिसके विषय में समुचित जानकारी के अभाव में रोगी के लिए परिस्थितियाँ भयावह हो सकती हैं, किंतु समुचित प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होने पर किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक के द्वितीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा का पाठ्यक्रम अनिवार्य किया गया है। तदनुरूप यह पाठ्य पुस्तक 'प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य' स्वास्थ्य के सभी पक्षों को सरल एवं सुबोध ढंग से विद्यार्थियों के समक्ष रखने का एक विनम्र प्रयास है।