₹600
"पंजाबी प्रवासी कहानी वह कहानी है, जो विदेशों में रह रहे कहानीकारों की ओर से अपनी मातृभाषा पंजाबी में रची जाती है। पंजाबी साहित्य-जगतू में प्रवासी कहानी का अपना उल्लेखनीय स्थान और विशिष्टता है। इसने पंजाबी कहानी के दायरे को विशाल और समृद्ध किया है । इन कहानियों का रचना-स्थान अमरीका, इंग्लैंड व कनाडा जैसे देश हैं, जहाँ लंबे समय से पंजाबी बसे हुए हैं।
प्रवास, आवास और डायस्पोरा जैसे शब्द देखने में काफी निकट लगते हैं, परंतु इनके भीतरी अर्थों की परतें इन्हें आपस में जोड़ती हैं और विभिनन्नता भी दरशाती हैं । पंजाबी प्रवासी कहानी के मुख्य सरोकार अतीत से जुड़े हैं। इसके अधिकतर विषय पंजाब की विरासत, संस्कृति, राजनीतिक चेतना और नस्लीय भेदभाव रहे। प्रवास में लंबा समय रहने के बावजूद अपने घर, अपनी जड़ों के प्रति उनका प्रेम व दूरी का अहसास उनके लेखन के केंद्र में रहा और उन्हें बेचैन करता रहा।
पंजाबी साहित्य में पंजाबी प्रवासी कहानी का अपना एक अलग स्थान है। इस संग्रह में पच्चीस कहानियों को सम्मिलित किया गया है। इस प्रक्रिया में यह प्रयास किया गया है कि ग्लोबल स्तर पर जहाँ-जहाँ भी प्रवासी पंजाबी बसते हैं, उन सभी देशों व स्थानों को प्रतिनिधित्व दिया जा सके। अपनी धरती, अपनी मिट्टी, अपनी संस्कृति व परिवेश से भावनात्मक लगाव से सृजित ये भावूपूर्ण कहानियाँ पाठकों के मन-मस्तिष्क में स्थान बना लेंगी।"