₹300
"रंगेया राघव की लोकप्रिय कहानियाँ में सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ मानवता, संघर्ष, प्रेम और नैतिकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला गया है। उनकी कहानियाँ उन समयों की सच्चाईयों और लोगों की मानसिकता को सामने लाती हैं, जब समाज में ढेर सारी कुरीतियाँ फैली हुई थीं।
इस संकलन में शामिल कुछ प्रमुख कहानियाँ आम आदमी की जिंदगी, उसकी मुश्किलों, और उसकी उम्मीदों पर आधारित हैं, जो पाठकों को न केवल सोचने पर मजबूर करती हैं, बल्कि उन्हें अपने जीवन और समाज के प्रति एक नई जागरूकता भी प्रदान करती हैं। रंगेया राघव के लेखन में गहरी संवेदनाएँ और समाज की असमानताओं के प्रति एक तीखा दृष्टिकोण देखने को मिलता है।"