₹300
‘संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास’ वर्तमान युग की आवश्यकता है। आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल होने के लिए उत्कृष्ट वक्ता होना अपरिहार्य है। इसी प्रकार आकर्षक और प्रभावशाली व्यक्तित्व का स्वामी होकर आप सहज ही दूसरों के सामने स्वयं को दूसरों से बेहतर प्रस्तुत कर सकते हैं। शानदार संभाषण कला और दूसरों को प्रभावित करने वाले व्यक्तित्व से आप प्रभावशाली ढंग से अपनी बात दूसरे के समक्ष रखकर जीवन में सफल हो सकते हैं।
वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है, जिसमें हर कोई दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जीत पाकर अपना उत्कर्ष करना चाहता है। नौकरियों हेतु साक्षात्कार में भी अच्छे वक्ता और आकर्षक व्यक्तित्व का होना, ये दो ऐसे गुण हैं, जिनसे आप सफल हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के एकीकृत स्नातक सह-पाठ्यक्रम में संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास जैसे अत्यंत महत्त्वपूर्ण विषय के प्रश्नपत्र को स्थान दिया गया है, जो प्रदेश के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ वक्ता बनने तथा आकर्षक व्यक्तित्व धारण करने में सहायक सिद्ध होगा। तदनुरूप, यह पाठ्यपुस्तक ‘संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास’ के सभी पक्षों को सरल व सुबोध ढंग से विद्यार्थियों के समक्ष रखने का एक विनम्र प्रयास है।