₹300
हैदराबाद के सत्या नडेला 4 फरवरी, 2014 को विश्वविख्यात टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) नियुक्त किए गए। तभी से उनके बारे में जानने की बेहद जिज्ञासा है, अनुमान है और अपेक्षा है। हो भी क्यों नहीं, आखिरकार उन्हें दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने का दायित्व जो सौंपा गया है।
नडेला विरले ही सार्वजनिक शख्सियत रहे और हाल तक उन्होंने नेतृत्व करने की क्षमता का प्रदर्शन भी नहीं किया था। दरअसल, अभी भी लोग उनके बारे में बहुत कम जानते हैं। उस शख्स को क्या चीज प्रेरित करती है, जिसे विशालकाय माइक्रोसॉफ्ट को भविष्य की राह पर आगे ले जाने का जिम्मा दिया गया है? माइक्रोसॉफ्ट के हाल के इतिहास के मद्देनजर उनकी नियुक्ति के पीछे क्या कारण थे? नडेला की नियुक्ति माइक्रोसॉफ्ट के लिए और पूरे तकनीकी उद्योग के लिए क्या उद्घोष करती है?
यह पुस्तक सत्या नडेला के व्यक्तित्व और उनके पेशेवर अंदाज को समझने का प्रयास करती है और तकनीकी तरक्की के भविष्य के लिए उनकी नियुक्ति के क्या मायने हैं, इसे भी रेखांकित करने की कोशिश करती है।
____________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
परिचय Pgs—5
1. सीखनेवाला Pgs—11
2. उपलब्धि हासिल करनेवाला Pgs—27
3. नेतृत्व परिवर्तन Pgs—47
4. खेल बदलनेवाला Pgs—73
5. अगला कदम Pgs—123
सत्य नडेला के प्रेरक विचार Pgs—130
जगमोहन एस. भानवेर भारत के तीन बड़े बैंकों में बडी भूमिकाओं में कार्य कर चुके हैं।फिलहाल कई अलग-अलग संगठनों के सी.ई.ओ. और बोर्ड मेंबर्स के एक्जीक्यूटिव कोच हैं। नेतृत्व और अभिप्रेरणा पर आयोजित इनके सेमिनारों से अब तक अनेक लोगों के जीवन और कैरियर को सही दिशा मिली है।
श्री भानवेर तीन सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों के लेखक रहे हैं। इनकी पहली पुस्तक को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर ‘भारत की सर्वाधिक बिकनेवाली पुस्तक’ घोषित किया गया है। इसके अलावा, इन्होंने अनेक टी.वी. शो के लिए भी रचनाएँ की हैं और अभी एक मूवी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। यह इनकी चौथी पुस्तक है। ट्विटर पर @authorjagmohan पर इनसे संपर्क किया जा सकता है