₹400
मैंकैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करूँ?
किन कंपनियों में मुझे निवेश करना चाहिए?
मुझे शेयर कब खरीदने चाहिए? कब उन्हें बेचना चाहिए?
कैसे मैं महसूस कर पाऊँगा कि स्टॉक के दाम चढ़ेंगे या गिरेंगे?
जीवन के जैसा ही, स्टॉक मार्केट का भी हाल है, सफलता के लिए कोई शॉर्ट-कट नहीं है।
स्टॉक मार्केट से नियमित फायदा कमाने के लिए वर्षों का अनुभव और दिमाग की एक खास बनावट जरूरी होती है। देश के टॉप विश्लेषकों में शुमार सौरभ मुखर्जी ने सात निवेशकों से बात की, जो पिछले दो दशक से लंबे निवेश पर फायदा कमाने की कला में सिद्धहस्त हो चुके हैं। उन्होंने इन विशेषज्ञों की यात्रा का इतिहास खँगाला, जिसमें पता चला कि ये शौकिया निवेशक के तौर पर आगे बढ़े और आगे चलकर पेशेवर मैनेजर के रूप में विशाल रकम को सँभालने का हुनर दिखाया। सौरभ ने उनके दिमाग को पढ़ने और समझने का प्रयास किया और उस खास फिलॉसफी को भाँपा, जिसकी मदद से उन्होंने अपनी निवेश रणनीति को ताकत प्रदान की और उन्होंने अपने ज्ञान का इस्तेमाल इस पुस्तक को लिखने में किया, जो देश में निवेश की राह बताती है।
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
प्रस्तावना — 9
आमुख : हाई नून ऑफ इंडियन कैपिटलिजम — 11
आभार — 15
1. 10,000 घंटे — 21
2. सतत शोध — 45
3. सफल निवेश करने के सरल नियम — 96
4. द कॉन्ट्रैरियन माइंड (विरोधाभासी मन) — 138
5. आपके अंदर का गुरु — 165
सौरभ मुखर्जी ऐंबिट में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बिजनेस के सी.ई.ओ. हैं। एशियामनी 2013 के अनुसार वे देश के सर्वोच्च तीन विश्लेषकों में शामिल हैं। सौरभ ने एक दशक से ज्यादा समय भारतीय स्टॉक मार्केट के शोर-शराबे से मतलब की चीज निकालने में बिताया है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र और एक सी.एफ.ए. चार्टरहोल्डर, सौरभ मुंबई में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं।