₹300
"यदि आपको गणित से बैर है, यदि आप सदैव गणित के प्रश्नों को हल करने में संघर्ष करते हैं, यदि आपको जटिल गणना का भय सताता है, यदि आप प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा में बैठनेवाले हैं, या फिर आप बस अपने गणित के कौशल को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो यह पुस्तक आप ही के लिए है! सोलह सूत्रों पर आधारित वैदिक गणित व्यावहारिक रूप से एकमात्र जादुई सिद्धांत है।
जिसका उपयोग आप सरल अंकगणित से लेकर बीजगणित, एल्गोरिदम, स्क्वायर रूट, क्यूब रूट और त्रिकोणमिति तथा ऐसी ही कई गणितीय अवधारणाओं में से किसी का भी हल निकालने के लिए कर सकते हैं। यह पुस्तक एक सरल विधि प्रस्तुत करती है, जिसकी सहायता से आप जटिल प्रश्नों का हल निकाल सकते हैं। साथ ही अभ्यास भी दिए गए हैं, जो इन अवधारणाओं को लेकर आपकी समझ की परीक्षा लेंगे। तो फिर आगे बढि़ए और गणित सूत्र को गणित की दिशा में अपना अभिन्न मार्गदर्शक बना लीजिए।"
गौरव टेकरीवाल वैदिक मैथ्स फोरम इंडिया के संस्थापक हैं। एक शिक्षाविद् होने के नाते गौरव पूरी दुनिया में विगत पंद्रह वर्षों से हाई-स्पीड वैदिक मेंटल मैथेमेटिक्स के कौशल का प्रसार कर रहे हैं। वे लोगों को प्रेरित करने और जानकारी देने के साथ ही, उनका परिचय दुनिया की सबसे तेज मेंटल मैथ्स प्रणाली ‘वैदिक गणित’ से कराते हैं तथा उन्हें उनकी वास्तविक क्षमता का एहसास दिलाते हैं।
गौरव ‘स्पीड मैथ’ के लेखक हैं और इस विषय पर उनका पूरा डी.वी.डी. सेट दुनिया भर के शिक्षाविदों और छात्रों के बीच लोकप्रिय है।
टेलीविजन कार्यक्रमों, डी.वी.डी., पुस्तकों, कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से गौरव वैदिक गणित से भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ओमान के चालीस लाख से भी अधिक छात्रों का परिचय करा चुके हैं। वह चार बार के टी.ई.डी. वक्ता रह चुके हैं और हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से उन्हें ‘इंडिया-अफ्रीका यंग विजनरीज फेलोशिप’ से सम्मानित किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें www.mathssutra.com