₹250
सुदूर संवेदन आधुनिक एवं तीव्र गति से विकसित हो रहे विज्ञान की बहुत ही महत्वपूर्ण शाखा है। पूरे विश्व में इसके उपयोग मौसम, कृषि, जल विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुए हैं। संबंधित तकनीक का उपयोग किसी भी पदार्थ, क्षेत्र के लक्षण और गुणों का माप, बिना उस पदार्थ या क्षेत्र के सीधे संपर्क में आए हुए कर सकते हैं। इसके अलावा, वायुमंडल के तापमान, हवा का बहाव, सूनामी, तूफान, चक्रवात, जंगलों की आग जैसी कई बातों की जानकारी असली समस्या से पहले ही मिल जाती है।