₹400
अक्सर हम यही समझते हैं कि हमारी जिंदगी में परेशानियों का कारण बाहर है, लेकिन जब मैंने बहुत खोज की तो पाया कि ऐसा नहीं है। वास्तव में जिंदगी आशा और निराशा दोनों से मिलकर बनती है | जिंदगी खुशी और गम दोनों से मिलकर बनती है | निराशा व हताशा के समय हम लोग बहुत घबरा जाते हैं और कुछ लोग तो जिंदगी से रुखसत होने की भी सोचने लगते हैं; लेकिन वास्तव में हमारा सही मायने में विकास तो इसी कारण से आरंभ होता है | यह पुस्तक आपके जीवन में निराशा को खत्म कर देगी, आपके जीवन में आशा लेकर आएगी; आपको अधिक ऊर्जा के साथ काम करना सिखाएगी; आपमें प्रेम और त्याग को लाएगी; आपके जीवन में सहजता और सरलता लाएगी; आपके कार्य करने की क्षमता और अधिक बढ़ जाएणी, और आप कहेंगे-वाह! मजा आ गया! वास्तव में जिंदगी तो बहुत खूबसूरत है। आपके जीवन में निराशा, हताशा, कुंठा भले ही रहे, परंतु उन्हें डील करने का आपका तरीका काफी हद तक बदल जाएगा | आप इन सब परिस्थितियों को हँसी-खुशी से लेने लगेंगे | अपने जीवन में झाँककर परिस्थितियों से जूअभकर, सफलता का मार्ण ढूँढ़ने का मार्ग दिखाती है यह पुस्तक “स्वयं की खोज” |