₹250
अमर गोस्वामी की कहानियों में बार-बार एक अमानवीय ऊँचाई पर पहुँचकर त्रासदी और कौतुक के बीच का फेंस टूटकर बिखर जाता है और दर्द की चुभन से हम ठहाका लगाकर हँसते नजर आते हैं। सिर्फ कहानी में ही नहीं, किसी भी कला विधा में ऐसे शिल्प को पाना अत्यंत कठिन काम है। कथाकार का यह शिल्प न केवल उन्हें विशिष्ट बनाता है, बल्कि अपने युग के कथाकार होने की सार्थकता को भी चिह्नित करता है।
—अशोक भौमिक
अमर गोस्वामी को मनुष्य के मन को परत-दर-परत पढऩे की शक्ति प्राप्त है और उनकी कलम कभी-कभी जादूगर का डंडा हो जाती है। वे कहानी कहते जाते हैं और आप उनके साथ बहते जाते हैं।
—रवींद्रनाथ त्यागी
अमर गोस्वामी की कहानियों में कहानी के पात्र नहीं, कथाकार का अनुभव बोलता है, जो हमारे समाज का ही अनुभव है। इन कहानियों को पढ़कर हम चौंकते नहीं, एक गहरा उच्छ्वास भर लेते हैं और होंठ जबरन तिरछे हो जाते हैं। हम अपनी मुसकान को लेखक की कटाक्ष भरी मुसकान से मिलाए रहते हैं और खत्म होने पर बुदबुदाते हैं—'मान गए गुरु, कहानी ऐसे भी लिखी जा सकती है।’
—राकेश मिश्र
अमर गोस्वामी के पात्र व्यवस्था की माँग नहीं, बल्कि व्यवस्था की जड़ता पर गहरी चोट करते हैं और व्यवस्था के यथास्थितिवाद के प्रति उनमें एक गहरा आक्रोश है। वे सही मायने में विपक्ष की भूमिका निभाते हैं।
—डॉ. प्रमोद सिन्हा
अमर गोस्वामी समकालीन दौर के उन चंद कहानीकारों में से हैं, जिन्होंने अपना मुहावरा पा लिया है।
—प्रकाश मनु
हिंदी कहानी में जो सहज रूप से बहनेवाली किंचित् लोकप्रिय धारा है, उसमें अमर गोस्वामी का भी योगदान है। यदि हम लोकप्रियता को साहित्यिकता का शत्रु न मानें तो अमर गोस्वामी की कहानियों के महत्त्व को भी स्वीकार करना पड़ेगा।
—वेदप्रकाश भारद्वाज
जन्म : 28 नवंबर, 1944 को मुलतान में एक बांग्लाभाषी परिवार में।
शिक्षा : स्नातकोत्तर (हिंदी साहित्य)।
दो महाविद्यालयों में अध्यापन। फिर पत्रकारिता में सक्रिय। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और प्रकाशन केंद्रों में संपादन सहयोग के बाद अब पूर्णतया लेखन।
प्रकाशन : ‘हिमायती’, ‘महुए का पेड़’, ‘अरण्य में हम’, ‘उदास राघोदास’, ‘बूजो बहादुर’, ‘धरतीपुत्र’, ‘महाबली’, ‘इक्कीस कहानियाँ’, ‘अपनी-अपनी दुनिया’, ‘बल का मनोरथ’ के बाद ‘तोहफा तथा अन्य चर्चित कहानियाँ’ प्रकाशित। ‘इस दौर में हमसफर’ उपन्यास के बाद दूसरा उपन्यास शीघ्र प्रकाश्य। बाल उपन्यास ‘शाबाश मुन्नू’ के अलावा बच्चों की बीस से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित। बँगला से हिंदी में अनुवाद की पचास से अधिक पुस्तकें। कुछ कहानियों का टी.वी. रूपांतरण भी।
सम्मान-पुरस्कार : रचना-कर्म के लिए केंद्रीय हिंदी निदेशालय नई दिल्ली, हिंदी अकादमी दिल्ली, उ.प्र. हिंदी संस्थान लखनऊ, शब्दों-सोवियत लिटरेरी क्लब तथा अन्य संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत-सम्मानित।