₹750
यह पुस्तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अब तक के सबसे महत्त्वाकांक्षी विजन, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगामी पाँच वर्षों (2022-27) में ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित कर, 'देश का ग्रोथ इंजन' बनाने की संपूर्ण यात्रा में पर्यटन, कृषि, उद्योग, एमएसएमई, जीआई उत्पाद, आधारभूत संरचना, बहुमूल्य मानव संसाधन व सनराइज क्षेत्रों की भूमिका व उनके महत्त्व के रोडमैप को प्रस्तुत करती है।
इस पुस्तक में देश के सबसे अधिक मानव संसाधन, खाद्यान्न के उत्पादन में आत्मनिर्भर व कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की अपार संभावनाओं वाले प्रदेश 'उत्तर प्रदेश' की अर्थव्यवस्था के वर्तमान परिदृश्य के साथ सरकार की उन सामाजिक-आर्थिक व नवाचारी प्रयासों की प्रमुखता से चर्चा की गई है, जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगामी वर्षों में ट्रिलियन डॉलर के रूप्र में स्थापित करने हेतु अपनाये जा रहे हैं । यह पुस्तक 8 खंडों में विभाजित है। पुस्तक ट्रिलियन डॉलर की लक्ष्य प्राप्ति के रोडमैप के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था के 11 क्षेत्रों में संभावनाओं, रणनीति एवं कार्य-योजना की चर्चा करती है। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के समक्ष चुनौतियों व उसके समाधानों का भी विश्लेषण करती है। यह अर्थव्यवस्था को गतिमान करने वाली आर्थिक नीतियों, प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों को चर्चा के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को समाहित किये हुए है। पुस्तक के माध्यम से केंद्र सरकार के पाँच ट्रिलियन डॉलर का स्तर प्राप्त करने के संकल्प, चुनौतियों, रणनीतिक कार्य-योजना आदि का विश्लेषण किया गया है। मार्च, 2017 के बाद प्रदेश सरकार के सामाजिक-आर्थिक कार्यों का समग्रावलोकन भी पुस्तक को विशेष बनाता है।
यह पुस्तक प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे योजनागत कार्यों, नीतियों, कार्यक्रमों, लक्ष्यों व उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाने के प्रयास के रूप में देखी जा सकती है।