₹500
विगत नौ वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विदेश नीति के क्षेत्र में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत की सॉफ्ट पावर कूटनीतिक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से संसाधनों एवं परियोजनाओं में पर्याप्त निवेश किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करवाने में सफलता प्राप्त की। प्रधानमंत्री मोदी जब बड़े राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों की आँखों में आँखें डालकर बात करते हैं तो वे कहते हैं कि यह साहस और आत्मविश्वास उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की शक्ति से मिलता है। उन्होंने विश्व के प्रायः सभी प्रमुख राष्ट्रों से लेकर विकासशील देशों तक के सघन प्रवास किए हैं और वैश्विक स्तर पर भारतवर्ष के मान-सम्मान को बढ़ाया और भारत की शक्ति का अहसास करवाया है। उनके अप्रतिम कर्तृत्व के लिए उन्हें अनेक देशों के सर्वोच्च सम्मानों से विभूषित किया गया है।
जी 20 देशों का जैसा सम्मेलन भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, वह अप्रतिम था और विश्वभर के राष्ट्राध्यक्षों तथा मीडिया ने जमकर उसकी प्रशंसा की। नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जी 20 के एजेंडे को सब सदस्य देशों द्वारा सहज ही स्वीकार कर लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति और कूटनीति नए रूप में सामने आई है, जिससे पता चलता है कि यह नया भारत है, जो न रुकता है, न झुकता है।