₹900
"विश्व मामलों की भारतीय परिषद् (ICWA) की स्थापना वर्ष 1943 में सर तेज बहादुर सप्रू और डॉ. एच.एन. कुंजरू के नेतृत्व में प्रख्यात बुद्धिजीवियों के एक समूह द्वारा की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भारतीय परिप्रेक्ष्य निर्धारित करना और विदेश नीति के विषयों पर ज्ञान तथा विचारों के भंडार के रूप में कार्य करना था। यह परिषद् आज संकाय के अपने सदस्यों के बीच ही नहीं, बल्कि बाहरी विशेषज्ञों के माध्यम से नीति संबंधी अनुसंधान करती है। यह नियमित रूप से सम्मेलनों, संगोष्ठियों, गोलमेज चर्चाओं, व्याख्यानों सहित बौद्धिक गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करती है और कई तरह की पत्र-पत्रिकाएँ प्रकाशित करती है।
इसके पास एक समृद्ध पुस्तकालय है, एक सक्रिय वेबसाइट है और यह 'इंडिया क्वार्टरली' नाम की पत्रिका भी प्रकाशित करती है। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बेहतर समझ को बढ़ावा देने और आपसी सहयोग के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए ICWA ने अंतरराष्ट्रीय थिंक टैंक तथा शोध संस्थानों के साथ 50 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परिषद् भारत में अग्रणी शोध संस्थानों, थिंक टैंक और विश्वविद्यालयों के साथ भी साझेदारी में काम करती है।"