₹250
यदि हम सभी अपनी सोचने की दिशा तथा अपनी आदतों में परिवर्तन करें तो हमारी जिंदगी की दशा और दिशा, दोनों में परिवर्तन हो सकता है। किसी ने सच ही कहा है, ‘ईश्वर चुनता है कि हम किन परिस्थितियों से गुजरेंगे, परंतु हम चुनते हैं कि हम इन परिस्थितियों से कैसे गुजरेंगे।’
जिस तरह एक अँधेरे कमरे में अँधेरा भगाने के लिए प्रकाश लाना आवश्यक है, उसी प्रकार जिंदगी से उदासी, दु:ख, जलन, क्रोध, तनाव आदि को दूर करने के लिए हमें अपना मानसिक स्विच ऑन करना होगा, जिससे हम अपनी सोच एवं आदतों में परिवर्तन करके अपने जीवन को सुखमय बना सकें; और हम व हमारा परिवार ईश्वर की बनाई इस खूबसूरत सृष्टि का भरपूर आनंद ले सकें।
अब सवाल यह है कि सोच में परिवर्तन कैसे लाया जाए? उसका एक तरीका, जो समझ में आता है, वह है—अपनी वर्तमान गतिविधियों, आदतों एवं सोच के प्रति जागरूकता पैदा करना; और इसी जागरूकता को पैदा करने की पहल इस पुस्तक में की गई है। इसे पढ़ें और आनंद के साथ वह सब हासिल करें, जो आप करना चाहते हैं।
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रणिका
1. जिम्मेदारी...एक एहसास — 11
2. उत्साह का जादू — 27
3. अपना मानसिक स्विच ऑन रखें — 35
4. जो भी मेरे पास है, मेरे लिए खास है — 43
5. चिंता नहीं, चिंतन करें — 49
6. गलत धारणाओं के ताले — 57
7. आदतें जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी — 67
8. शदों तथा फोकस की ताकत — 75
9. जीवन में केवल इच्छाएँ नहीं, बल्कि लक्ष्य बनाने तथा हासिल करने की आदत डालें! — 83
10. या आप अपने बच्चों/परिवार की नजर में हीरो हैं? — 93
11. अपने काम से प्यार करें — 101
12. एक विजेता टीम बनाएँ — 109
13. विजेता कभी नहीं थकता और थकने वाला कभी नहीं जीतता — 121
14. किस्मत — 125
"सह-संस्थापक : पॉसिबिलर्स; लाइफ कोच, मोटीवेशनल स्पीकर, की-नोट स्पीकर और लेखक।
• पिछले 13 सालों में कॉरपोरेट प्रशिक्षण में उन्होंने 200000 से अधिक लोगों को 300 से अधिक संगठनों के जरिए 2600 से अधिक कार्यक्रम किए हैं।
• 500 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।
• सर्टीफाइड एनएलपी प्रैक्टिशनर
• सीआईआई के पिछले दस वर्षों से नियमित फैकल्टी सदस्य
• तीन प्रेरक पुस्तकों के लेखक
उनके वृहद अनुभव में विभिन्न संगठनों के लिए हर स्तर के मैनेजमेंट के लिए सैकड़ों प्रशिक्षण कार्यक्रम करना शामिल हैं, जिनमें अध्यक्ष से लेकर निचले स्तर के मैनेजर तक शामिल रहे हैं।
निम्न संगठनों के लिए सीनियर लीडरशिप कार्यक्रम किए हैं—सीआईआई, वेल्सपन ग्रुप, श्रीराम ग्रुप, होंडा, मोदी ग्रुप, मेन मशीन, सवीर बायोटेक, इंडो ऑटोटेक, लुइस विटोन इंडिया, आशियाना ग्रुप, अल्ट्रा टेक सीमेंट, विक्रम सीमेंट, रूप पॉलीमर्स, लाइफ लॉन्ग इंडिया, धनुक ग्रुप, कुलकिर्बी, वर्लपूल, डायमंड, के.सी. सीमेंट्स, बिरला सेलहाउस, विरबाक, गोदरेज, रोका, लक्सोटिका ग्रुप। प्रतिभागियों में अध्यक्ष/सीईओ/मैनेजिंग डायरेक्टर/विभागाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ प्रबंधक शामिल रहे हैं।